...

6 views

क्या यही हैँ प्यार
न जाने क्या होने लगा हैँ मुझे,
न चाहते हुए भी दिल चाहने लगा हैँ तुझे,
तेरे बारेमे सोचकर हो जाता हैँ दिल बेक़रार,
क्या इसे ही केहते हैँ प्यार.,
रास्तो पर ढूंढ़ती हैँ नज़रे सिर्फ तुम्हे .,
गुजरना चाहता हैँ दिल तेरे साथ कुछ यादगार लम्हे.,
खो गयी हैँ मेरी रातो की नींद कही,
थमने लगी हैँ मेरे दिलकी धड़कन तुझपे आके ही.,