...

28 views

" चाँदनी में "
" चाँदनी में "

अपने आप को तुम चाँदनी में लपेट लो ऐसे जैसे कि मैं तुम्हारी आँखों को अपनी पलकों से चूमती हूँ..!

मेरे होठों की मिठास का स्पर्श अपने होठों पर महसूस करो..!
हौले-हौले से अब पलकों को चूमकर मैं तुम्हें आगोश़ में लेकर सारे दर्द अपने में समा लेती हूँ..!

तब तुम मुझे अपने प्यार में गले लगा लो जब मैं तुम्हें छूकर, अपनी पलकों से तुम्हारे बदन को चूमकर अपना स्नेह जताती हूँ..!

एक साथ क्षितिज में हाथ थामे हुए एक दूसरे के लिए हम दोनों मधुर रस से सराबोर हो जाएँ ..!
चलो आज चाँद की रोशनी में मिलकर हम नहाएँ..!

जैसे कि हम प्यार में दिल को डुबो कर कुछ मिठास साझा करते हैं, आइए बात हम प्यार के रसभरी करें..!
जो अंतरंगी कर दे सुहाए दोनों के मन को..!

चलो मेरे...