...

4 views

तो हमने...
तो हमने सब्र भी कर लिया था,
जो होगा देखा जाएगा, ये भी सोच लिया था,
पर तब तक थोड़ी जमा पूंजी थी अपने पास,
पर अब जब कंगाल हुए तो सारी सीख लगने लगी बकवास,
शायद दिल की धड़कनें फिर से बढ़ेंगी,
घबराहट और बेचेनी से फिर से लड़ेंगी,
तो सीख तो यही है कि job में break नहीं लेनी चाहिए,
चाहे शरीर के जितने भी पुरजे हिल जाएं,
पर कभी भी दूसरी job मिले बिना पहली नहीं छोड़नी चाहिए,
फिर से वही संघर्ष शुरू हो रहा है,
लोगो के भाव खाने और हमारे मनाने का सिलसिला जारी हो रहा है...😱🙃😂
© Unknown Flyer