...

6 views

तु है तो सब है
कर देता हकीकत हर ख्वाब को तु है तो सब है
सांसे भी तेरे आहट से चले तु हीं मेरा रब है

चोरी से आया जाने कैसे दिल के किसी कोने मे
पल भर मे दूर न होजाये इसलिए डर लगता सोने मे

सुरूर बनके जबसे इसदिल पर छाया हुआ है
दूर होके भी पास है दिल ने ऐसा भरमाया हुआ है

आदत सी बना के अपनी मुझे मुझसे हीं दूर किया
किसने क्या पाया नही खबर मुझे तो पूरी दुनिया दिया

ज़ब तक सांसे है तबतक का साथ माँगा है
बीन बांधे बधे सासो की डोर वो धागा है

हर रास्ते पर निकल जाते बीन सोचे की क्या होगा
फ़िक्र नही भटकने की यकीन है सम्भल जायेगे वहा तू होगा

ना चाहत है ना कोइ आरज़ू है मेरी तो हर दौलत तू है
टूटे बिखरे सम्भले अगर ज़िन्दगी जी तो बदौलत तू है


आदत नही थी इन आँखो को रातो मे जागने की पर
अच्छा लगता अब ख्यालो मे हर रात जागना

नही खबर रहती की ख्वाब है या हकीकत पर हर
एहसासो के पीछे अच्छा लगता हर पल भागना

नही है मेरा ये दुरी भी बहुत पर दिल नही मानता
हर दुआ हर सजदे मे बस तुझे हीं मांगता

साये सा साथ चलता एहसास से लगा कोइ दुरी नही
नाता जन्मों का है तो तू कही रहे मेरा है कोई मजबूरी नही

शब्द कोइ नही जो तुझे बयां करे मैंने तो बस एहसास कोलिखा है

हर जगह हर मोड़ पर तुझे पाया अकेले नही रहे तुझे पाके
ज़ब जरूरत पड़ी तुझे साथ पाया इसलिए अपने पास लिखा है

खुदा से जो नाता है वो है हमारा जो ना टूट पायेगा इस जन्म मे वो बिस्वास लिखा है

तेरे साथ होने के एहसास से सारे दर्द गुजर जायेगे
कर लेना हर सिकवा शिकायत नाराज हुए तो हम मर जायेगे

हर वक़्त ठहर जाती है एहसास सारी दिलो मे आके
क्या करू आँखो को बेवजह बहने का बहाना मिला

ना अपनी खबर रही ना होस रहा ज़िन्दगी का हर दर्द
कबूल जबसे तेरे रूबरू ठरहने का ठीकाना मिला

गुजारिश है बस है की दुरी इतनी रहे की नजर पड़े
जिससे इस ज़िन्दगी का यू गुजारा हो जाये

इतनी हीं दुआ मांगी है रब से हर जन्म मे तू मिले
और ज़ब मिले तो तुझसे हीं प्यार दुबारा हो जाये