जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई😊💐
सितारे ज्यूँ फ़लक में चमचमाएँ,चमके जाओ तुम
भरी झोली रहे खुशियों से हरदम मुस्कुराओ तुम
रखो जिस ओर भी तुम ये कदम मंज़िल कदम चूमे
कभी मुश्किल पड़े राहों में तो ना डगमगाओ तुम
तुम्हीं से रोशनी पा कर कई दीपक हुए रोशन
लुटा यूँ प्यार दुनिया पर, बहुत इज़्ज़त कमाओ तुम
उदासी छू न पाए और...