...

6 views

अधूरी कहानी
एक तुम्हारा स्वप्न है जो मुझे सोने नहीं देता,
इन आँखो में चेहरा तुम्हारा मुझे रोने नहीं देता;
इसी ख्याल में बीती जा रहीं है हर रात,
शायद कल मिल जाए तुम्हारा साथ।

संकुचित मन मेरा न जाने क्यों कभी,
तुमसे बात करने की इजाजत नहीं देता;
और अगर कहीं एक पल हो जाए तुमसे बात,
तो मेरी खुशी का दिनभर ठिकाना नहीं होता।

कहते है "हर इश्क का एक वक्त होता है",
क्यों ऐसा वक्त हमारा नही होता;
अधूरी प्रेम कहानी ही अमर है जग में,
शायद इसीलिए तू हमारा नहीं होता।
© insinuation_pen✒️