...

4 views

दिल के जज्बात
तेरी हर तकलीफ को अपना बना लूँ
तेरे चेहरे पर मुस्कान बिछा दूँ
कुछ इस तरह तेरी जिंदगी सजा दू
की अँधेरे मे भी तुझको ,रोशनी मै दिखा दू
ना आए
तेरी आँखों मे गम का एक भी आँसू
तेरी जिंदगी कुछ इस कदर खुशगवार
बना दू
दुआ है मेरी उस रब से
हर ख़ुशी मिले तुझे
इस जग से
दीवाली के दीयो जैसी
रोशन हो तेरी जिंदगी।