सुकून
क्या गम हैं,
जो छुपा रहें हैं,
कितने गम हैं,
जो सता रहें हैं।
इस बनावटी हँसी के पीछे राज क्या हैं,
जो हम चेहरें पर दिखा रहें हैं,
हालातों की बातें हैं जनाब,
कि हम खुश ना होकर भी,
खुद को खुश रहना सीखा रहें हैं।
उजियालों ने दामन का साथ,
कबका छोड़ दिया हैं,
अंधियारा हैं,
जिसने हाथ को थामें रखा हैं।
वक्त़ के दरवाजे़ पर ख़ुद का, ...
जो छुपा रहें हैं,
कितने गम हैं,
जो सता रहें हैं।
इस बनावटी हँसी के पीछे राज क्या हैं,
जो हम चेहरें पर दिखा रहें हैं,
हालातों की बातें हैं जनाब,
कि हम खुश ना होकर भी,
खुद को खुश रहना सीखा रहें हैं।
उजियालों ने दामन का साथ,
कबका छोड़ दिया हैं,
अंधियारा हैं,
जिसने हाथ को थामें रखा हैं।
वक्त़ के दरवाजे़ पर ख़ुद का, ...