...

3 views

राधा मुझे तो चाहिए।
हर बात में हो सादगी
नटखट सा एक मिजाज हो,
माना में कृष्ण ना सही
पर राधा मुझे तो चाहिए।
बिन श्रृंगार के चारु लगे
मन्दार सा एक तेज हो,
सुरम्य, रम्य, रमणीय
वो साध मुझको चाहिए।
माना में कृष्ण ना सही
पर राधा मुझे तो चाहिए।