...

13 views

एक मित्र से मुलाकात
आज एक पुराने मित्र से मुलाकात हुई
यों हीं अचानक
लगभग चालीस बरस बाद
ट्रेन के एक हीं डब्बे में
आमने-सामने
चेहरा कुछ पहचाना-सा लगा
थोड़े असमंजस की स्थिति में
पहचान लिया हमनें एक दूसरे को
चालीस बरस आखिर कम तो नहीं होते
मन-ही-मन सोचा
दस बरस में तो क्या-से-क्या हो जाता है
फिर तो हमें होश हीं न रहा
हम लौट चुके थे अपने दिनों में
मैंने बताया अपने बारे में
रिटायर हुआ हूँ अभी पिछले हीं साल बैंक से
बहुत खुशकिस्मत हूँ
अब बहुत कठिन हो रहा था काम करना
उसने हँसकर कहा बहुत समय से हो गये
वह भी बेदाग
मेरे भी रह गये हैं कुल गिन-गुथकर छह महीने
पर लगता है अभी छह बरस हैं और
कोरोना का यह आलम है
किसी की नौकरी जा सकती है कभी भी
जबसे गये तुम फिर भेंट कहाँ हुई तुमसे
वह वहीं की एक लेदर फैक्टरी में सीनियर अधिकारी था
मैंने भी एक गहरी साँस छोड़कर कहा
सबकी हालत खास्ता है उपर से...