badlaav
यूं तो नफरत है मुझे हर एक बदलाव से,
पर दुनियां चलती भी तो नहीं ठहराव से,
मन तो करता है मैं भी घूमूं बेफिक्र होकर,
पर डर भी तो लगता है मुझे अलगाव से,
हसरतों को दिल में सजा कर,
संदेह को किसी कोने में दबाकर,
अपनी भी एक दुनिया बनाऊंगा,
उम्मीद तो करता हूं बड़े प्यार से,
इस उम्मीद की कोई किरण तो नहीं,
पर उजाले का मुझे इंतजार है,
थक गया हूं मैं अब बहुत,
कोफ्त होती है इस इंतजार से,
यादों के हथियार से भावनाओं पर चोट करता हूं,
पर दिल...
पर दुनियां चलती भी तो नहीं ठहराव से,
मन तो करता है मैं भी घूमूं बेफिक्र होकर,
पर डर भी तो लगता है मुझे अलगाव से,
हसरतों को दिल में सजा कर,
संदेह को किसी कोने में दबाकर,
अपनी भी एक दुनिया बनाऊंगा,
उम्मीद तो करता हूं बड़े प्यार से,
इस उम्मीद की कोई किरण तो नहीं,
पर उजाले का मुझे इंतजार है,
थक गया हूं मैं अब बहुत,
कोफ्त होती है इस इंतजार से,
यादों के हथियार से भावनाओं पर चोट करता हूं,
पर दिल...