...

4 views

मुझे डर लगता है
देखे है टूटते मैने रिश्ते
अपने आस पास , जिन
रिश्तों में था कुछ समय पहले
बहुत प्यार , जो जीने
मरने की एक दूसरे के बिना
कसमें खाते थे ,आज एक
दूसरे के साथ रहना भी उन्हें
पहाड़ लगता है, ये मुहब्बत
का सफर विवाह तक आने
से पहले तक ही खूबसूरत
लगता है, पहले तारीफे फिर
बस शिकायते रह जाती है ,
जान लेते हैं सब कुछ एक
दूसरे के बारे में , बाद में सिर्फ
लड़ाइयां ही हाथ आती है ।
© All Rights Reserved