...

4 views

काश ......हम पहले जैसे हो जाते... ।।
याद है तुम्हें ?
कैसे हुआ करते थे हम.... बातें ही बातें थी ....रातें ढल जाती थी लेकिन.. बातें कभी खत्म नहीं होती थी.......
आज वो पल याद करके उदासी सी छा गई.... न जाने किसकी बुरी नजर हमारे प्यार को खा गई.....
सुबह होती थी तुम्हारे प्यार भरी Good morning से ...
और चाय में मिठास आती थी ..तुम्हारी मीठी-मीठी बातों से .......
कितना रखते थे हम एक दूसरे का ख्याल ...कितने होते थे हमारे बीच सवाल ..."खाना खाया ,क्या कर रहे हो,कैसे हो ,कहां जा रहे हो, टाइम से सोना ,ज्यादा फोन मत चलाना और बहुत कुछ.....
मेरी smile के लिए तुम कितनी बातें बनाते थे ....मैं अगर रूठ जाती थी तुम बार-बार मनाते थे....
तुम्हारे होने से सब कुछ था मेरे पास ....एक तू ही तो था मेरा खास .....
आज बस तुम्हारी यादें हैं और लगी है उम्मीद की एक आस....
काश कोई तो ऐसी दुआ होती जो फिर से हम एक दूसरे के हो जाते.....🥀🖤
पोंछ कर इन बहती हुई आंखों के आंसू.....
तुम्हारी यादों में खो जाते हैं......