...

23 views

पहला प्यार
बिछड़न की बात पर उसके अरमान मचल आए होंगे
गम , दिखावे के हसी में छुपाए होंगे
नाम पे मेरे जब आंसू निकल आए होंगे
सिर न कांधे से सहेली के उठाया होगा
मेरी बातों को याद कर आंसू खूब बहाया होगा
बहुत दुख से मेरा खत जलाया होगा
हो कर मजबूर उसने मुझे भुलाया होगा

© AS