...

13 views

जीवन की जिज्ञासा : Curiosity of life

क्या रहस्य हैं जीवन का,
क्यों लेता हर कोई अवतार !
क्या थे तुम अवतार से पहले,
क्या हो तुम अवतार पश्यात !

नष्वर हैं ये भौतिक पहचान ,
सुक्ष्म का ज्ञान नहीं हैं सबको,
सूक्ष्मता ही क्या एकमात्र अनंत पहचान?
जब भौतिक से अभौतिक टकराती ,
तब उलझन होतीं हर बार ।
उठाती जिज्ञासा पहचान के ऊपर,
क्या हैं मेरी "अनंत पहचान" ।

क्या कारण हैं जीवन-मरण का ,
अगर यह सब धोखा हैं ।
नही मिला उत्तर इस कारण का ,
जितनी दफ़ा मैंने सोचा हैं ।
..aditya's_poetry.. .
© All Rights Reserved