...

4 views

वो ख़ूबसूरत लड़की
वो लड़की खुबसूरत सी चुराकर ले गयी दिल को।
वो अपनी मोहिनी सुरत दिखाकर ले गयी दिल को।

समझ पायें नही हम उसकी नजरों के जादू को,
वो मेरे दिल से अपना दिल लगाकर ले गयी दिल को।

मै जब भी सोता हुँ वो ख्वाब मे अब आती है मेरे,
वो अपना ख्वाब आँखो को दिखाकर ले गयी दिल को।

मेरे दिल पर रकीबों का लिखा था नाम जितना भी,
वो सबका नाम इस दिल से मिटाकर ले गयी दिल को।

बड़े ही प्यार से एक दिन वो मेरे पास आकर के,
मुझे अपने गले से वो लगाकर ले गयी दिल को।
© Ank's