लघुकथा : मेरी नई बहन प्रकृति
बड़ी तैयारियां चल रही थी लोगों के घर जाने की क्योंकि राखी आने वाली थी। मेरे सारे दोस्त भी घर चले गए, जाने को तो मेरा भी था पर मेरी नई कंपनी में मुझे छुट्टी नहीं मिली । जो अभी ही मैंने ज्वाइन की थी कंपनी यूएसए बेस्ड है जिसके कारण सभी की छुट्टी कैंसिल कर दी। यह मेरी पहली राखी थी जब मैं घर ना जा पाया, फिर क्या था इस राखी मैंने इंदौर मे ही मनाने का फैसला किया। वैसे कोई मेरी सगी बहन नहीं है, फिर भी गांव में कुछ बहने है जो राखियां बाधंती थी और मेरे पूरी कलाई भर जाते थी, पर इस बार मुझे राखी अकेले ही मनानी थी। पूरा घर सुना था क्योंकि मेरे दोनो रूममेट घर चले गए थे। राखी वाले दिन भर सोया ओर घर पर बात की फिर शाम को घूमने चला गया। सुना था कि खाली कलाई अच्छी नहीं रहती है, पर इस बार लगा कि कलाई खाली ही रहने...