...

6 views

नोक झोंक
भाई बहन
मे लड़ाई होना
और वापस बोलने लगना होता रहता
पर जब भाई या बहन
एक दूसरे को बंदर या जाने क्या क्या कहते
इससे दोनों मे गलत की आदत होने लगती
मज़ाक तक ही हो तो कोई बात नहीं
पर जब सही बोलने की बजाय
बस नए नए नाम दे हर बार
एक दूसरे को परेशान करते
भाई बहन मे झगड़ा फिर
सब सही हो जाता
पर खुद को श्रेष्ठ समझकर
जब मम्मी पापा के सामने
एक दूसरे पर गुस्सा करते
नए नए नाम देते
जैसे जानवर है तू
या कुछ तो कुत्ता कहती बहन
भाई भी जो मन मे आए बोलता
दोनों को ऐसा नहीं कहना चाहिए
क्योंकि बहन तो आज नहीं तो कल
शादी करके ससुराल चली जाती
फिर भाई ही होता माता पिता के पास
किसी का मज़ाक उड़ाना जितना आसान है
उससे ज्यादा मुश्किल है उन्हें समझना


© ©मैं और मेरे अहसास