...

10 views

मुश्किलें तमाम होती हैं
सुबह होती है शाम होती है,
जिंदगी यूँ ही सरेआम होती है,
मुश्किलें तो जिंदगी में तमाम होती हैं,
मुश्किलें हल करना भी इनाम होती हैं,
हौसला टूट जाता है हल ढूँढ़ते-ढूँढते,
मगर मुश्किलों का हौसला दमदार होता है,
मुश्किलें तो बिना हाथ-पैरों की होती हैं,
क्या हाथ पैरों वाला इंसान,
बेजान मुश्किलों से हार जायेगा ,
जिसके पास मुश्किलों का,
रिमोट कंट्रोल "दिमाग" होता है।