...

4 views

मोहब्बत
कितनी अजीब है ना यह मोहब्बत
किसी की यादें तो किसी का नफ़रत बन जाती है
किसी का सकून तो किसी का तड़प बन जाती है
कभी दो अजनबी एक हो जाते है तो
कभी साथी अजनबी हो जाते है
उनकी हर बात पर मुस्कान आ जाती
कभी उनकी हर बात,याद बनके सताती रुलाती है
बहुत अजीब होती है यह मोहब्बत
उनके हर वादे सच्चे होते है
बस उनके इरादे गलत हो जाते है
कभी वादे और इरादे सही झूठे हो जाते है
कोई अपने जान से प्यारा हो जाता है
मोहब्बत मे सब अपना पराया सा हो जाता है
किसी के जीने की वजह तो किसी के मौत का सौदागर है
यह मोहब्बत है ज़नाब कुछ लोगो के लिए जिस्मो का खेल
तो कुछ लोगो के लिए पूजा बन जाता है.....
# writco
# love
# Dosti
© All Rights Reserved