...

6 views

रख पाओगे क्या ?
तुम पूछते हो
क्या हाल मेरा
सब ठीक है कहने पर
मेरी आँखें पढ़ पाओगे क्या
थोड़ी पागल सिरफिरी हु
उस नादान बच्ची को संभाल पाओगे क्या
घुस्सा बहुत तेज है मेरा
मेरा घुस्सा बर्दाश्त कर पाओगे क्या
छोटी छोटी बातो पर रूठ जाती हूं
सीने से लगाकर मना पाओगे क्या
मुझे बच्चो की तरह
रख पाओगे क्या
कभी किसी का बुरा नही सोचती
दुनिया की सोच से बचा पाओगे क्या




© Dark Rose