...

15 views

ये जीवन है....
जिंदगी बड़ी ही पक्षपाती है...
हर पल आजमाती है!

कभी पुराने जख्मों की चुभन,
कभी नए जख्म खाती नजर आती है

कभी पुराने रिश्तों की कशमकश
कभी नए रिश्ते जोड़ती नजर आती है

कभी मीलों तक पसरा सन्नाटा
कभी भीड़ में खोती नजर आती है

कभी अंधेरों से चौतरफा घिरी हुई
कभी रोशनी की लौ नजर आती है

कभी मायूस सी, एक छोटे बच्चे जैसे
कभी एक बुजुर्ग की बोली नजर आती है

कभी सब कुछ गंवा देने का एहसास
कभी आशा की एक बयार नजर आती है

कभी ठहरा हुआ तलब का पानी
कभी झरने का कलरव नजर आती है

जिंदगी बड़ी ही पक्षपाती है
हर पल आजमाती है.....