...

31 views

बेरोज़गारी का अंत
बेरोज़गारी को खत्म कर सकते हैं,
अगर युवा पीढ़ी चाहें तो।
हम अपने आस पास देखते हैं हर जगह हमें युवा बेरोजगार दिख रहें हैं। कहने के लिए युवा नाम कमा रहा है ये बोलकर हम ये कोर्स कर रहे हैं इस चीज़ की पढ़ाई कर रहे हैं,।
पर फिर भी आज का युवा बेरोजगार हैं।
एक युवा अपने जीवन के सुनहरे पलों को बस किसी पेपर की तैयारी करने में निकाल देता है, और नतीज़ा वो असफल हो जाता है।।
और युवा सोचता है मैं किसी के लायक़ नहीं हूं।
पर नतीजा सिर्फ एक तरफ़ से ही हमें देखने को मिलता है,
अगर युवा बेरोजगार हैं तो उसमें सरकार की योजनाएं भी शामिल हैं जो शायद सही तरह से जनता तक नहीं पहुंच पाती है जिस वज़ह से सरकारी कर्मचारियों को सही दिशानिर्देश नही मिल पाते हैं।
और उसका हर्जाना आम आदमी को भुगतना पड़ता है। एक बेरोज़गारी के रूप में,
पर कोशिश जनता को भी करनी चाहिए और उस पढ़ें लिखे युवा को भी अपनी पहल करनी चाहिए,
अपना कोई हुनर लोगों के सामने रखना चाहिए और अपना स्वयंम का कोई काम खोलने का अभ्यास करना चाहिए।
क्योंकी अगर हम अपने बीते कल को पढ़ते है जो की एक इतिहास के रूप में कही लुप्त हो गया है।
तो उस समय कोई भी व्यक्ति नौकरी के लिए नहीं परेशान होता था , वो अपने हाथ के हुनर से ही अपनी जिविका चलाता था, और एक अच्छा मुकाम हासिल करता था।
पर हम आज की युवा पीढ़ी है जो एक तरफ़ कहें तो आलस्य को अपना रहें हैं और बस रोज़ अपने आप को परेशान करतें है, । कितना अच्छा होंगा अगर हर एक पढ़ा लिखा युवा अपने हुनर को पहचान कर उस से कोई अपना व्यवसाय खड़ा करें।और उस व्यवसाय से कितने लोगो को वो रोजगार दे सकता है।। एक पढ़ा लिखा युवा अपनी सुझ - बुझ से चाहें तो क्या नही कर सकता है ये तो बस एक बेरोज़गारी है,

#karishnagujjarquote #motvatiion
#life #education #struggle
Picture 🖼️ Google #youth
© Karishma Gujjar🏆 motivationQT