...

4 views

प्यारी प्यारी सी किट्टु
एक भोली-भाली प्यारी प्यारी सी लड़की किट्टु
गोरे गोरे गालों, सुंदर गुड़िया सी लड़की किट्टु।

खूबसूरती में कोई उसकी प्रतिस्पर्धा ना कर सकें
गुलाब की पंखुड़ियो में खिली सी लड़की किट्टु।

गुस्सा जब करती है मैं डर जाता चुप हो जाता हूं
पर दिल में अपार प्रेम रखती सी लड़की किट्टु।

बेसुमार मोहब्बत की नदी वो अहसासों की तरंगें
मुझे अपने साथ बहा ले जाती सी लड़की किट्टु।

मैं उसमें घूल जाना चाहूं इश्क के शर्बती रंगों सा
मस्त जुल्फों के साए सुलाती सी लड़की किट्टु।

हे ईश्वर हे विधाता तेरा शुक्रिया करु बार-बार मैं
जीवन में भेजी प्रेम की देवी सी लड़की किट्टु।





















© All Rights Reserved

Related Stories