...

3 views

Zarurat
साथ तेरा मांगा है मैंने
इस दिल को तेरी जरूरत है
चांद सितारे फूल और कलियों
में तू सबसे खूबसूरत है

तेरी एक हां को मैं तरसू
तू तरसे मेरे प्यार के लिए
तेरे लिए मैं करूं दुवाएं
तू मांगे मन्नत मेरे लिए

दिल चुरा ले तू चाहे जिसका
तुझमें ऐसी शरारत है
साथ तेरा मांगा है मैंने
इस दिल को तेरी जरूरत है

तू मुझे सुने और मुस्कुराए
मैं तुझको हरदम गाता रहूं
तू किसी बहाने आए मिलने
मैं तुझको देखने आता रहूं

तुझे सोचूं मैं साझ सबेरे
इस दिल को इतनी फुरसत है
साथ तेरा मांगा है मैंने
इस दिल को तेरी जरूरत है.....
© अनुराग . सहचर