दिल बेचारा
कोई कहे नादान इसे, तो कोई कहे नाकारा ।
कोई कहे बच्चा इसे, तो कोई कहे पागल आवारा
सब की बातें सुन कर भी अपनी धुन में रहता
आख़िर और करे भी तो क्या करे
यह दिल बेचारा ।
लोगों के तानो का मारा ।।
यह दिल बेचारा
यह दिल बेचारा आख़िर ऐसा क्या चाहता ।
क्यूं पूरा संसार इस मासूम के पीछे पड़ जाता ।।
बस चाहता है तो खुले आसमान में उड़ना ।
चाहे तो बस किसी एक ख़ास दिल संग जुड़ना।
पर जाने क्यूँ लोग इस दिल बेचारे को देते है...
कोई कहे बच्चा इसे, तो कोई कहे पागल आवारा
सब की बातें सुन कर भी अपनी धुन में रहता
आख़िर और करे भी तो क्या करे
यह दिल बेचारा ।
लोगों के तानो का मारा ।।
यह दिल बेचारा
यह दिल बेचारा आख़िर ऐसा क्या चाहता ।
क्यूं पूरा संसार इस मासूम के पीछे पड़ जाता ।।
बस चाहता है तो खुले आसमान में उड़ना ।
चाहे तो बस किसी एक ख़ास दिल संग जुड़ना।
पर जाने क्यूँ लोग इस दिल बेचारे को देते है...