...

47 views

माँ
#MERAISHQ

मेरा इश्क जो शुरू हुआ था तुम पर
बस अब चलता रहे ये उम्र भर

अपने सपनो के जहाँ में मैं तुझे पाऊँ
सिर्फ तेरा हाथ थाम कर इन अंधेरी रातों से गुजरना चाहूँ

तेरी हर चाहत मैं पूरी करना चाहूँ
कोशिश है जिस तरह तूने मुझे हमेशा संभाला है
ठीक उसी तरह मैं भी तुझे संभाल पाऊँ

मेरा इश्क जो शुरू हुआ था तुम पर
अगर कभी रुके तो रुके सांसे थमने पर

जानती हूँ जो इश्क तूने मुझसे किया उसका कोई पार नहीं
पर माँ मेरे प्यार का भी तेरे बिना कोई संसार नहीं

मैं ना कोई अपना परिवार चाहूँ
बस जब तक जिंदा हूँ
सिर्फ तेरे साथ जिंदगी के वो दिन चार चाहूँ

मेरा इश्क जो शुरू हुआ था तुम पर
हां माँ यूहीं चलेगा ये उम्र भर