...

2 views

रक्षाबंधन
#रक्षाबंधन❣️
"अकेला होता हूं तो मेरी परछाई बन जाती है
उदास होता हूं तो मेरे चेहरे की हंसी,
लड़खड़ा जाऊं कभी तो मेरा सहारा बन जाती है
बिखर जाता हूं कभी तो मेरा हौंसला,
कभी मुझे मेरी माँ सी मासूम लगती है
तो कभी मेरे पिता सी थोड़ी सी कठोर,
कभी गुरु बन मुश्किल राहों में मेरा साथ निभाती है
तो कभी दोस्त बन मेरी शरारतों में,
वो मुझे किसी फ़रिश्ते से कम नहीं लगती
जो इस जनम में मेरी बहन बनकर आई है