...

8 views

क्या तुम परिवर्तन के नियम के विपरीत प्रेम करोगे..?
कहते हैं परिवर्तन सृष्टि का नियम है,
पर सूरज,चाँद और तारे ये कभी नहीं रुकते
तितलियां कभी बेरंग नहीं होती,
सागर का पानी कभी नहीं सूखता
फूलों में पराग हमेशा है,
इंद्रधनुष में सात रंग से कभी कम ज्यादा नहीं हुए... तो क्या तुम परिवर्तन के नियम के विपरीत मुझसे प्रेम करोगे..??