...

4 views

तेरी याद
मेरी ज़िंदगी में तेरी यादों के साये रहते है
बिन तेरे ना नींद आती है ना ख्वाब सुहाने होते है
मेरी आरज़ू तो यही है कि, तू मेरे सामने रखे
ये तन्हाई के दिन भी अजीब होते है

मुझे तेरी याद बहुत आती है
जब मुश्किल में होते है
तुम भी जानती हो , तुम बिन मंजिल का क्या फायदा
जब तुम्हारी इक मुस्कान से हम मुकम्मल होते है

मुसाफ़िर की तरह है ज़िंदगी अपनी
सब तन्हा तन्हा गुज़रते है
इक मोहब्बत ही...