...

13 views

जब तूम एक दिन के लिए दूर हो जाती हो
तुम्हारे बिना मेरा मन नहीं लगता है
महसूस करता हु कमी तेरे एहसास की
वो तेरे प्यार की रोज सुबह जुल्फों से उठाती थी

तेरे पायल की छम छम इसतरह मुझे बुलाती थी
मेरे दिमाग में भी वोही आवाज गुनगुनाती थी

तेरी यु शर्माती हुई नज़र भी
मेरे सपनो में आकर नज़रे मिलाती है।

खिलखिलाती होतो मुस्कान मेरे होंटो पर आ ही जाती है
पिघल ही जाता है मेरा गुस्सा भी जब तेरा चेहरा नज़र आता है

बस साथ रहना हमेशा मेरे पलको में बिठाऊंगा
जाना कभी न दूर मुझसे तुझे दिल में बसालुंगा।
© vishu

Related Stories