...

6 views

प्यार ढूंढ लेता हूं !
तुम्हारी दिखावटी नफरत में भी मैं प्यार ढूंढ लेता हूं
सिद्दत से तुम भी , सिद्दत से मैं भी
तुम्हारी दूर से देख कर भी पास आके से नजरे फेर लेना
तेरी तिरछी सी नज़र में ऐतवार ढूंढ लेता हूं
तुम्हारी दिखावटी नफरत में भी में प्यार ढूंढ लेता हूं ।

नही आती मुझे तुम्हारी भाषा
तुम्हे भी आती है क्या ? समझ मेरी भाषा
खैर छोड़ो ! इतना बताओ तुम मुझे, क्या होती भी है ? प्रेम की भाषा
जो आंखो को पढ़ लें , जो चुप्पियों को समझ ले
तुम्हारी झुकी निगाहों में पनाह ढूंढ लेता हूं
तुम्हारी दिखावटी नफरत में भी में प्यार ढूंढ लेता...