तेरा इंतजार
#इंतज़ार
तेरे इंतजार में बरसो गुजर गए
तू आया ना एक पल भी नजर
हाथों में जो हाथ मेरा कैसे जाऊं भूल
मेरे हर पल में तेरा साया है
तू ही मेरा अपना और पराया है
अपना मुझको इंतजार करा
अपने से रूबरू मेरे यार करा
तेरी एक झलक पाने को ..
मीरा सी दीवानी बनी बैठी हूं
अब तो तेरा इंतजार खत्म करा
अब तो...
तेरे इंतजार में बरसो गुजर गए
तू आया ना एक पल भी नजर
हाथों में जो हाथ मेरा कैसे जाऊं भूल
मेरे हर पल में तेरा साया है
तू ही मेरा अपना और पराया है
अपना मुझको इंतजार करा
अपने से रूबरू मेरे यार करा
तेरी एक झलक पाने को ..
मीरा सी दीवानी बनी बैठी हूं
अब तो तेरा इंतजार खत्म करा
अब तो...