##love♥️♥️##
मेरी मोहब्बत को कभी ठुकराना मत ऐ मेरे हमसफ़र मुझे कभी छोड़ कर जाना मत
यू तो ख़ामियाँ मुझ में भी हज़ार है पर इन सबके बावजूद मोहब्बत तुझसे बेशूमार है
ज़िंदगी जीने के सही मायने तो सबने बताये पर तूने जो भी कहा वो सारे वादे सच करके दिखाये
ग़र तू जो न ठुकराए मेरा साथ सच कहती हूँ मरते दम तक नहीं छोरुँगी तेरा ये हाथ
तुम मेरे बन जाओ ये शायद न कहूँगी मैं तेरी हो चुकी हूँ ये हक से कहूँगी
तुझे पाने के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाऊँगी पर अगर तू जो मुझे बीच राहों में छोड़ कर गया मैं...
यू तो ख़ामियाँ मुझ में भी हज़ार है पर इन सबके बावजूद मोहब्बत तुझसे बेशूमार है
ज़िंदगी जीने के सही मायने तो सबने बताये पर तूने जो भी कहा वो सारे वादे सच करके दिखाये
ग़र तू जो न ठुकराए मेरा साथ सच कहती हूँ मरते दम तक नहीं छोरुँगी तेरा ये हाथ
तुम मेरे बन जाओ ये शायद न कहूँगी मैं तेरी हो चुकी हूँ ये हक से कहूँगी
तुझे पाने के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाऊँगी पर अगर तू जो मुझे बीच राहों में छोड़ कर गया मैं...