...

28 views

"पापा -(बेटियों के superhero 😊)
जिस तरह इंसान को सुकून मिलता है, पेड़ की छांव में,
ठीक उसी तरह,
बेटियां राज करती हैं आखिर परियों की तरह अपने पापा के ही साए में।

युगो युगो से बड़ा ही अनोखा रिश्ता है ये बाप बेटी का,
सब जगह से निराश होने के बाद, बेटी की एक आशा की किरण होते हैं पापा।

अंधेरे में जैसे रोशनी की तरह होते हैं पापा,
मोटिवेशन की दुकान होते हैं पापा,
राक्षसों से लड़ने की निंजा टेक्निक सिखाते हैं पापा, 😊
आखिर कोच की तरह होते हैं पापा।

मुझे परिंदा नहीं आसमान समझते हैं मेरे पापा,
मुझे अपनी बातों से स्ट्रांग बनाते हैं मेरे पापा,
मेरी हर विश पूरी करते हैं मेरे पापा,
मुझे बेटी नहीं बेटा समझते हैं मेरे पापा☺️।

हमेशा मम्मी की डांट से बचाते पापा,
मम्मी की डांट में मेरे साथ हमेशा से पिस्ते पापा,
राक्षसों की नजरों में आने से बचाते पापा,
बचपन से लाड प्यार से पालते मां पापा,
कर्ज का बोझ रखकर खुशी खुशी विदा करते पापा,
मुझे मेरा अस्तित्व खुद बनाने के लिए प्रेरित करते मेरे पापा,
मेरे प्यारे प्यारे पापा 😍।

"the heart of a father is a masterpiece of nature"
love you papa💕💕❤️❤️

© Doraemon ☺️☺️