...

7 views

एक ख्वाहिश अधूरी सी❤️
जाने दिया तुम्हे पर तुम्हारी याद अपने पास रख ली
जो बातें हमने की थी उनकी दास्तान अपने पास रख ली
तेरे ही लिए तुझसे हो गये हम जुदा मगर
एक तुझे ही अपने सबसे पास रख रख ली
अब भी रातों को जागती हुं
तुम तो नहीं मगर तुम्हारी तस्वीरों से बातें करती हुं
अब तुम साथ ना सही ,,
पर तेरे मेरे कुछ अफ्साने अपने पास रख ली
वो सपने अब सपने हे रह गये जो तुम्हारे साथ देखे थे मैने
अब तुम्हारी जगह मैने तुम्हारे ख़्वाबो को अपने पास रख ली
maayaa_🖤
© All Rights Reserved

Related Stories