बारिश तेरा बिन मौसम आना
बारिश तेरा आना तो दुआ है ना
फिर ये बिन मौसम बरसात क्यों
वो सोंधी सी खुशबू जो तेरे आने पर आती है मुझे बहुत पसंद है
मगर तेरा बिन मौसम आना
तकलीफ दे रहा है अब
तु तो खुशियों का सौदागर है
तू कब से मौत का सौदागर हो गया
तेरी रिमझिम - रिमझिम बूंदों की धुन बड़ी मधुर लगती थी
पर अब वही रिमझिम बूंदों की धुन
कर्कश ध्वनि लग रही है
जिसे मैं अब और नहीं सुनना चाहती
तुम ही तो हो जो मुझे पसंद हो
क्योंकि तुम सब को सिर्फ खुशियां देते हो
मुझे गर्व...
फिर ये बिन मौसम बरसात क्यों
वो सोंधी सी खुशबू जो तेरे आने पर आती है मुझे बहुत पसंद है
मगर तेरा बिन मौसम आना
तकलीफ दे रहा है अब
तु तो खुशियों का सौदागर है
तू कब से मौत का सौदागर हो गया
तेरी रिमझिम - रिमझिम बूंदों की धुन बड़ी मधुर लगती थी
पर अब वही रिमझिम बूंदों की धुन
कर्कश ध्वनि लग रही है
जिसे मैं अब और नहीं सुनना चाहती
तुम ही तो हो जो मुझे पसंद हो
क्योंकि तुम सब को सिर्फ खुशियां देते हो
मुझे गर्व...