"कविता पर कविता"
"कविता पर कविता"
मेरी सच्ची मित्र है,
संवेदना, तेरा चरित्र है,
काली की तरह साहसी है,
गंगा की तरह सौम्य है,
प्रेम का वजूद है,
सुंदरता की व्याख्या है,
भावनाओं का सागर है,
जैसे ह्रदय में आगर है,
गूंजरही सरगम है,
हर घाव पर मरहम है,
गहराई का न अंत है,
विचारधारा मैं अनंत है,
अंधकार में प्रकाश है,
आकांक्षा का सुनहरा आकाश है,
आत्म शक्ति बढ़ाती है,
कृतज्ञता सिखाती है,
शुन्यता को चीरकर विचार जन्म पाते हैं,
तेरे मोंह में "निर्मोही" भी खींचे चले आते हैं!
#life #collab #love #poems #quotes
© RaMoon
मेरी सच्ची मित्र है,
संवेदना, तेरा चरित्र है,
काली की तरह साहसी है,
गंगा की तरह सौम्य है,
प्रेम का वजूद है,
सुंदरता की व्याख्या है,
भावनाओं का सागर है,
जैसे ह्रदय में आगर है,
गूंजरही सरगम है,
हर घाव पर मरहम है,
गहराई का न अंत है,
विचारधारा मैं अनंत है,
अंधकार में प्रकाश है,
आकांक्षा का सुनहरा आकाश है,
आत्म शक्ति बढ़ाती है,
कृतज्ञता सिखाती है,
शुन्यता को चीरकर विचार जन्म पाते हैं,
तेरे मोंह में "निर्मोही" भी खींचे चले आते हैं!
#life #collab #love #poems #quotes
© RaMoon