अच्छा लगता है
मिलना
मिलके जाना
जाकर फिर मिलना
इन चाहतों के
बीच जो गुजरा
वो अच्छा लगता है
पाने मे तुझे
क्या कुछ ना खोया
वो खोकर तुझे पाना
अच्छा लगता है
जब आ ना सके
किसी रोज़ मिलने मुझसे
अपना साया भेज देना
तेरी गैर मौजूदगी...
मिलके जाना
जाकर फिर मिलना
इन चाहतों के
बीच जो गुजरा
वो अच्छा लगता है
पाने मे तुझे
क्या कुछ ना खोया
वो खोकर तुझे पाना
अच्छा लगता है
जब आ ना सके
किसी रोज़ मिलने मुझसे
अपना साया भेज देना
तेरी गैर मौजूदगी...