...

7 views

कल्पना, इच्छा और सपने
#YearEndEchoes
कल्पना करना है एक कला
जो देती है हमें नई सोच का उजाला
कल्पना से ही बनते हैं सपने
जो दिखाते हैं हमें अपने लक्ष्य के रंगीन पन्ने

इच्छा है वो शक्ति
जो देती है हमें प्रेरणा और साहस
इच्छा से ही मिलती हैं मंजिलें
जो बनाती हैं हमारी ज़िन्दगी को महत्वपूर्ण और महान

सपने हैं वो संकेत
जो बताते हैं हमें अपनी क्षमता और संभावनाएं
सपने से ही पूरी होती हैं आशाएं
जो करती हैं हमें ख़ुश, प्रसन्न और समृद्ध

कल्पना, इच्छा और सपने
ये हैं हमारे ज़िन्दगी के महत्वपूर्ण अंग
कल्पना, इच्छा और सपने
ये हैं हमारे ज़िन्दगी के मुसाफिर, साथी और संग
© AILoneWriter