...

35 views

बस मुझे बेवजह रहने दो 🙂❣️🤗
कोई वज़ह नहीं है
तुमसे मिलने की मेरे पास 🙃
बस मुझे बेवजह रहने दो ❣️

अपने दिल के
किसी खाली कोने में
ittu सी जगह में रहने दो 😏😏
ज्यादा कुछ नहीं चाहिए 🤷
बस मुझे बेवजह रहने दो ❣️

हम साथ हो कर भी
अलग हैं मालूम है मुझे 😒😒
पर इस बात को 🙂🤔🤔
" हम अलग होकर भी साथ हैं "❣️
मुझे ऐसे कहने दो 😂
बस मुझे बेवजह रहने दो

अच्छा लगता है तुम्हारे
इर्द-गिर्द अपनी ख्वाबों
की दुनिया में रहना 🙂

बस तुम्हारी बच्चों जैसी बातें
सुनने दो 😃
और मुझे अपनी बे सिर पैर
की hehe haha कहने दो 😁😁
बस मुझे बेवजह रहने दो 🙃

हो जाना जिसका होना हो
मुझे क्या 🥱🥱🥱😒😒
बस जब तक हो मेरे पास
मेरी हो 😎😎❣️
मुझे बस इस गलत फहमी में रहने दो 😊
बस मुझे बेवजह रहने दो 😋😋❣️

( he he सबको लगता ना कोई है मेरा 😂😂

तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
हमने इतना घुमाया सबको सब अलग
अलग नाम से जोड़ते हैं मेरे मोह मोह के धागे 😂😂

कोई नहीं है ok poetry लिखने वालों 🤫🤫
दूसरों की बंदीयां ढूंढते रहते हो
सब अपनी अपनी संभालो😂😂🤗)


© सौ₹भmathu₹