...

4 views

मेरी माँ ❤️
तू हैँ तो मै हु,
तू हैँ तो मेरा ये संसार हैँ,
तूने ही सिखाया जीने का तरीका,
तूने ही सिखाया हर काम का सलिखा,
जितना डाटा तूने मेरे गलत काम पे,
उतना सराया तूने मेरी कामयाबी पे,
हर सिरे पर थमा तूने मेरा हाथ,
करती हु दुआ कभी न छूटे तेरा मेरा साथ.