"धत् पगली!"
सुन
उसके माथे बिंदी
कानों की बाली
और हाथों की चूड़ी
ना जाने कबसे
तेरा नाम दोहरा रही हैं
सुन
उस माँ की कोख
और उसकी बूढी आँखें
ना जाने कबसे
तुझे ही निहारने को बेचैन हैं
सुन
तेरे बच्चे
जिन्हे कुछ खबर ही नहीं
वो कहते हैं
"माँ, हम भी पापा की तरह वीर बनेंगे"
"माँ, हम भी पापा की ही तरह,
देश की सेवा में,
अपनी जान लुटा देंगे।"
और वो
ड़री सहमी
उन्हें अपने सीने से लगा
बस रो देती है
देख
अब तो उसकी आँखें भी सूख चुकी हैं
रो रो कर
उसने अपना काजल
यूँ फैला लिया है
मानो
तू अभी आकर कहेगा
"धत् पगली!
मैं तो हमेशा तुम्हारे साथ हूँ।"
© unnati
उसके माथे बिंदी
कानों की बाली
और हाथों की चूड़ी
ना जाने कबसे
तेरा नाम दोहरा रही हैं
सुन
उस माँ की कोख
और उसकी बूढी आँखें
ना जाने कबसे
तुझे ही निहारने को बेचैन हैं
सुन
तेरे बच्चे
जिन्हे कुछ खबर ही नहीं
वो कहते हैं
"माँ, हम भी पापा की तरह वीर बनेंगे"
"माँ, हम भी पापा की ही तरह,
देश की सेवा में,
अपनी जान लुटा देंगे।"
और वो
ड़री सहमी
उन्हें अपने सीने से लगा
बस रो देती है
देख
अब तो उसकी आँखें भी सूख चुकी हैं
रो रो कर
उसने अपना काजल
यूँ फैला लिया है
मानो
तू अभी आकर कहेगा
"धत् पगली!
मैं तो हमेशा तुम्हारे साथ हूँ।"
© unnati