...

23 views

ढोंग
उसे पसंद ना आया,
यहां का चकाचक,ये दिखावा, ये ढोंग।
इसलिए उसने चुन लिया मृत्यु का संग।
वहीं जी लेंगे, वहां भी है एक दुनिया।
पर नादान उसे कहां पता था,
वहीं का ढोंग भी हमने ही रचाया था।
अगर ढोंग से तंग आ गए हो यारो,
तुम ढोंगियों से दूर चले जाओ,
ज़िन्दगी से नहीं।
अपनी दशा से उब आए तो हो तो ,
अपनी उसी हालात का हत्या करलो यारो,
अपनी ज़िन्दगी की नहीं।
बड़ी घमंडी है ये ज़िंदगी,
एक बार रूठ के जाती है तो ,
मूड के वापस आती नहीं।
जब तुमने यह ज़िन्दगी तुमने बनाई हि नहीं ।
इसे खत्म करने की जुर्रत कैसे कर रहे हो।
इसे हाथ लगाने की हिम्मत करना भी नहीं।

ज़िन्दगी को खुल के जियो ,खूब जियो,तब तलक जियो जब तलक यमराज आके तुम्हे ना पुकारे,आए तो थोड़े ठहर जाए बोले कि जा सब को अलविदा कर के आजा।
मौत को मत गले लगाओ यार जब आना है वो आयेगा जब वो आयेगा गले लगाएगा।
#lifeismeaningfull #LifeQuote #lifeadvice #life_lessons #lovelylife #inspiration #thoughts #poemoftheday