...

7 views

किसान बह जाए
रहे बंध में पानी
नर,खतरे का निशान
पार न,कर जाए,
हो जमाव,मुण्ड
लाल निशान लगाया जाए।

कहीं धारा चाहे अपने में
गाँव शहर मिलाना,
चीरे,नाड़ या संभव
तटबंध का सामान
जुटाया जाए।

पता था,खतरनाक
नदी नहीं,पर आ मिले
कोई और धारा
विनाशक कोशी न बन जाए।

उठाये कदम,शान अपनी,न
धार मे,किसान बह जाए।
© Nits