...

9 views

दिल के अल्फाज
स्पर्श उसका सीधे मेरी रूह तलक़
चला जाता है
जाने कैसे वो मेरे दिल का हाल जान लेता है

कभी कहा नहीं उससे कुछ मैंने कभी
फिर भी वो जाने कैसे मेरे जज्बात जान लेता है

इश्क़ की कोई जुबां नहीं होती सुना है हमने
मगर इश्क़ में अहसास और विश्वास
कमाल का होता है

@rahul chaurasiya
#chaurasiya4386
© ××{{{®•©}}}××