...

9 views

मेरे जीवन का चांद
वह दूर खड़ा देखता है - सलोना चांद
उसीसे शीतल मेरे यार का मिजाज है
चंचल निर्मल और बेदाग मेरा यार है
चांद पर अलबत्ता दिखते कई दाग हैं

वह रूठता है पर जल्दी मान जाता है
बड़ी अच्छी तरह,अपना जान जाता है
यह चांद तो दिन में कभी दिखता नहीं
मेरा चांद तो रात दिन रहे मेरे साथ है

इस चांद पर चढ़ बैठे ऐरे गैरे...