...

2 views

सवालों में उलझ जाती है जिंदगी
#ss_life #life #WritcoQuote #writco #writer #writcoapp
सवालों में उलझ जाती है जिंदगी,
हर मोड़ पे एक नई जिदंगी,
क्या सही है, क्या है गलत,
इसी द्वंद्व में सिमटी ये हलचल।

कभी रुकती नहीं, कभी थम जाती है,
कभी जिंदगी मुस्काती है, कभी ग़म जाती है।
हर सवाल के साथ एक अनकहा सा डर,
खुद से सवाल करते हैं हम हर सफर।

कभी दुनिया से, कभी खुद से लड़ते हैं,
इन सवालों से ही हम फिर डरते हैं।
क्या है हमारा उद्देश्य, क्या है हमारा रास्ता,
इन्हीं उलझनों में खो जाता है हर हिस्सा।

कभी हम उम्मीदें बाँधते हैं आकाश...