...

19 views

जरूरी था..!✍️

© All Rights Reserved
दिल टूटना ,दोस्त रूठना परिवार छूटना जरूरी था..✍️
जिंदगी में समझदार होने के लिए थोड़ा पागल होना भी जरूरी था..✍️
जरूरी था मिलना उस इक नजर से जो दुबारा कभी मिली ही नही..✍️
और वसंत के मौसम में फूलों की भांति उसके मन में वो कभी खिली ही नही...✍️
जरूरी थी वो यारियां भी जो करके वादा मुकर गई और अकेलेपन के दौर में एक हवा की तरह गुजर गई...✍️
वो असफलताएं भी जरूरी थी घोर निराशाएं भी जरूरी थी...✍️
सफलता का आनंद अनुभव करने के लिए वो उत्कंठाएं भी जरूरी थी...✍️
जरूरी था जीवन में वह पल भी जब नही था कोई साथ और करनी थी किसी से मन की कुछ बात....✍️
पर उस सर्वशक्ति का आभास होने के लिए वो पल भी जरूरी था...✍️
अंत में जरूरी था वह सब होना जो लगता था कभी की होना ही नही था....✍️

#jokuchhuajarooritha☺️
#nothingbutsomething