...

5 views

मोहब्बत
तेरे प्यार में, एक तुझे खोने से डरते है
क्या बताएं, कितनी मोहब्बत करते है

वफा के किस्सों में नाम तेरा छुपा है
जमाने में बस जुर्म करने से डरते है

प्यार का सफर मिटता चला जाएगा
इश्क़ की निशानी संग लेकर चलते है

सिलसिला यादों का जब दस्तक देगा
तब ख्वाबों से हम तेरी बात करते है

मोहब्बत में खुशियां आसान नहीं,
कुछ खुशियां हम बटोर कर चलते है

हमसे वाफिफ जल्दी जमाना हो जाएगा
तेरे नाम जो हम साथ लेकर निकलते है